दोयम ईट से हो रहे खड़ंजा को लेकर ग्रामीणों किया विरोध

निचलौल(महराजगंज)विकास खण्ड मिठौरा क्षेत्र के ग्रामसभा नाक्सा बक्सा टोला 28नरसरी मे हो रहा सेम ईट द्वारा खड्जा किया जा रहा है । जिसका ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया है।ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि प्रधान अपने ही मन मानी तरीके से सेम ईंट द्वारा ग्राम पंचायत में खड्जा लगवा रहे है वही ग्रामीणों का कहना है की यह इस अगर पानी मे डाल दिया जय तो मिट्टी बन जायेगा इस ईट से खड़ंजा करवा रहे प्रधान तो कितना दिन चलेगा ग्रामीणों ने बताये की प्रधान व रोजगार के मनमानी तरीके से करवा रहे खड़ंजा जिस पर ईंट मानक के विपरीत खराब दर्जे की ईंट लगाई जा रही थी। ग्रामीणों के मुताबिक जब इस बात की शिकायत ग्राम प्रधान से की गई तो उसने कहा मानक में यही ईंट आता है सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है ताजा मामला मिठौरा ब्लाक के ग्राम पंचायत नक्सा वक्सा टोला 28नरसरी में लगवाया जा रहा है सेम ईट खड़ंजा जिसमें खुलेआम पीले ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है जिसका कई ग्रामीणों ने विरोध भी किया लेकिन ग्रामीणों के विरोध से भी प्रधान खड़ंजा का निर्माण करवा रहे प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले को संज्ञान नहीं लिया ग्रामीणों ने बताया कि अगर इस पीली ईंटों को उखाड़कर सही से खड़े का निर्माण नहीं किया गया तो ग्रामीण जल्द ही ब्लॉक मुख्यालय का घेराव कर प्रदर्शन करेंगे।

निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

बलिया नाला ओवरफ्लो से किसानों पर संकट 100 एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न, ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया में बलिया नाला …