गाजी बाजे के साथ निकला रूद्र महा यज्ञ का कलश यात्रा

निचलौल(महराजगंज)श्री श्री 1008रूद्र महा यज्ञ माधव नगर तुरकहीया मे आयोजित किया गया है जिसमें मुख्य अतिथि श्री श्री 1008 श्री संत श्री श्याम शरण जी महाराज के सानिध्य में कलश यात्रा निकाला गया जिसमे हजारों की संख्या ममे धूम धाम से निकाला गया जिसमें कई गांव से चटिया, मोहम्मदपुर होते हुए गडौरा ,लोहरौली होते हुए भरवालिया दो मुहाने तक निकला गया भव्य यात्रा ग्रामसभा व छेत्र के सभी सम्मानित गढ व माता, बहनो ने कलश यात्रा मे भग लिए वही ग्राम के व्यवस्थापक व उपाध्यक्ष हैपी नायक व सभी ग्रामीणो का सहयोग रहा जैसे सचिंद्र नाथ द्विवेदी, गोपाल नायक राम लगन नायक ,जग नारायण नायक, राहुल ,अजीत ,अवधेश यादव सुदर्शन यादव अवधेश चौधरी, मनीष यादव ,नीरज खरवार दिलीप गुप्ता,अखिलेश नायक आज के व्यवस्थापक रहे वही स्थानीय प्रशासन भी मौके पर मैजूद रही प्रशासन का भी भरपूर सहयोग रहा ।

गडौरा संवाददाता-अब्बास अली की रिपोर्ट

Check Also

खाद न मिलने से किसानों का फूटा गुस्सा, सड़क जाम — सहकारी समिति दरहटा पर लापरवाही के गंभीर आरोप

🔊 Listen to this महराजगंज । विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के अंतर्गत बहु उद्देशीय प्राथमिक …