
गडौरा संवाददाता अब्बास अली।
ठूठीबारी। तेजी बढते कोरोना वायरस ओमीक्रोन के संक्रमण के खिलाफ जारी देशब्यापी लड़ाई मैं अब समाजसेवी भी आगे आने लगे हैं। इसके तहत मास्क साबुन सैनिटाइजर वितरित कर रहे हैं। इस क्रम में ठूठीबारी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामनगर टोला दीवान टोला के समाजसेवी सुनील चौधरी ने लोगों के बीच नि:शुल्क मास्क का वितरण किया रामनगर किशनपुर गांव के बीच अभियान चलाकर लोगों से कोरोना वायरस से सतर्क रहने एवं सरकार के गाइड लाइन का पालन करने की अपील कर रहे हैं। बताया की अब तक पंचायत के विभिन्न गांव में घूम कर सैकड़ों लोगों के बीच मास्क वितरण कर चुके है
Star Public News Online Latest News