महाविद्यालय में युवा दिवस मनाया गया

चौक(महराजगंज)स्थानीय नगर पंचायत चौक
युवा दिवस के अवसर पर गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ महाविद्यालय, चौक बाजार, महाराजगंज में स्वामी विवेकानंद के चित्र सम्मुख पुष्पांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि राम हंस बाबा ने स्वामी जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि युवाओं को ज्ञान से ओतप्रोत करते हुए संस्कृति एवं साहित्य से जोड़कर उनके सर्वांगीण विकास का का मार्ग प्रशस्त करना चाहिए। स्वामी जी सदैव ज्ञान विज्ञान संस्कृति साहित्य धर्म का समन्वित रूप पूरे विश्व के समक्ष प्रस्तुत किया हमें स्वामी जी के विचारों से सदैव प्रेरणा मिलती रहेगी। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वसंत नारायण सिंह दिग्विजयनाथ इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ हरिन्द्र यादव, डॉ राकेश तिवारी, महाविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारीगण एनसीसी कैडेट एवं एनएसएस छात्र-छात्राएं सम्मिलित रहे।

चौक संवाददाता-रईश आलम की रिपोर्ट

Check Also

पति सहित पांच पर दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज 

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)परसा मलिक थाना क्षेत्र के परसा मलिक की विवाहिता ने पुलिस …