भाजपा नेता जितेन्द्र पाल ने सैकड़ों समर्थकों के साथ अपना इस्तीफा दिया

बस्ती(ब्यूरो)उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद सत्तारूढ भाजपा को करारा झटका लगा है। भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे कद्दावर नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को इस्तीफा राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। उनके साथ पांच विधायकों ने भी भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़ दियां ऐन वक्त पर दिये गये इस्तीफे से रजनीतिक हलके में भूचाल सा मचा हुआ है।स्वामी प्रसाद मौर्य के बेहद करीबी बस्ती सदर विधानसभा से टिकट की दावेदारी कर रहे वरिष्ठ भाजपा नेता जितेन्द्र पाल ने भी सैकड़ों समर्थकों के साथ अपना इस्तीफा दे दिया। उन्होने मीडिया को जारी बयान में बताया कि स्वामी प्रसाद मौर्य पूर्वाचंल की राजनीति में अपनी धाक रखते हैं, हजारों की संख्या में लोग भाजपा से इस्तीफा देंगे। आज इसकी शुरूआत हुई है, आगे इसका व्यापक असर दिखाई देगा। जितेन्द्र पाल ने कहा पूवा्रंचल की करीब 40 सीटों पर चुनाव नतीजों को प्रभावित करने की क्षमता रखने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य का अगला कदम क्या होगा, इस पर कुछ कहना अभी जल्दबाजी होगी। उन्होने स्थिति साफ करने के लिये दो दिन का वक्त मांगा है, कहा अपने समर्थकों व अन्य विधायकों से राय मशविरा करके ही वे अगला कदम उठायेंगे।

बस्ती मण्डल संवाददाता – पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Check Also

पति सहित पांच पर दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज 

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)परसा मलिक थाना क्षेत्र के परसा मलिक की विवाहिता ने पुलिस …