महराजगंज(ब्यूरो) कोठीभार थानाक्षेत्र के ग्राम सभा बेलवरिया निवासी दीपक दुबे पुत्र विद्यासागर दुबे ने सिंदुरिया थाने में लिखित तहरीर देकर अवगत कराया है कि हम प्रार्थी पशुपालन विभाग की गाड़ी यूपी 56 जे0208 टाटा सुमो का ड्राइवर हैं। जो गाड़ी सरकारी हैं। हम महाराजगंज से पशुपालन अधिकारी गजेन्द्र प्रताप सिंह को छोडकर सिसवां पशु अस्पताल पर जा रहे थे ।कि रास्ते में सिंदूरिया थाना क्षेत्र के मिठौरा टोला हरतोड़वा में ग्राम सभा निवासी जिला पंचायत सदस्य वार्ड 10 हरिनाथ यादव पुत्र भगवन्त यादव ने हमारी गाड़ी को टक्कर मार कर छतिग्रस्त कर दिया।जब हमनें पूछा तो पुनः अपनी टैक्टर पीछे करके दोबारा जान से मारने की नियत से सामने टैक्टर से जोरदार टक्कर मारा जिससे गाड़ी छतिग्रस्त हो गई।और हम बाल बाल बचें।वही मार पीटने व जान से मारने की धमकी देने लगा। रास्ते मे खड़ी निचलौल में तैनात ग्राम विकास अधिकारी फिरोज आलम की गाड़ी को छतिग्रस्त करते हुए भाग गया।थाना प्रभारी सिंदुरिया राम कृष्ण यावद ने बताया कि तहरीर मिली हैं मार पीट व कई अन्य मामलों में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा हैं।
