वार्ड नंबर 3 का चहुंमुखी विकास मेंरी पहली प्राथमिकता-दीनानाथ चौधरी

संत कबीर नगर,मेहदावल विधानसभा 312 क्षेत्र में सोमवार को मेंहदावल के क्षेत्रीय विधायक राकेश सिंह बघेल ने मेंहदावल ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले बेलडीहवा नहर से पटवरिया तक खड़ंजा मार्ग का जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दीनानाथ चौधरी के हाथों से करवाया गया शिलान्यास ।सोमवार को शिलान्यास कार्यक्रम में स्थानीय विधायक ने कहा कि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दीनानाथ चौधरी विकास के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। दीनानाथ चौधरी के अथक प्रयासों से ही बेलडीहवा नहर से पटवरिया तक खड़ंजा मार्ग का शिलान्यास हो रहा है। जिसकी लागत करीब 13.68 लाख रुपये है। वहीं समाजसेवी दीनानाथ चौधरी ने कहा कि स्थानीय विधायक राकेश सिंह बघेल द्वारा विकास के लिए जो भी कार्य होते हैं वो सदैव तत्पर रहते है। खड़ंजा मार्ग का शिलान्यास हमारे हाथों से करवाकर इन्होंने जो सम्मान मुझे दिया ये कहीं ना कहीं राजनीति से हटकर है । इसके लिए जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दीनानाथ चौधरी ने स्थानीय विधायक का आभार प्रकट किया। बातचीत में दीनानाथ चौधरी ने बताया कि वार्ड नंबर 3 की जनता से मैंने वादा किया था कि जनता के द्वारा अगर हमें सेवा का अवसर मिला तो सर्व प्रथम बेलडिहवा से पटवरिया जाने वाले मार्ग का जीर्णोद्धार कराऊंगा। आज स्थानीय विधायक के सौजन्य से मेरे द्वारा किया गया पहला वादा महज कुछ ही समय में पूरा होता क्षेत्र के लोग देख रहे हैं ।शिलान्यास कार्यक्रम में ग्राम पंचायत पटवरिया के प्रधान प्रतिनिधि सुहेलखान,महबूब पठान,राममूरत मोदनवाल,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष/अध्यक्ष प्रतिनिधि मोतीलाल जायसवाल, विनोद पांडेय, राजेन्द्र निषाद,अब्दुल कादिर, धन्नू पासवान, गोविंद बर्नवाल, बैजनाथ चौधरी, गंगा पाठक, अरुण सिंह आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

जिला प्रभारी संत कबीर नगर -राज कपूर गौतम की रिपोर्ट

Check Also

बलिया नाला ओवरफ्लो से किसानों पर संकट 100 एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न, ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया में बलिया नाला …