सिद्धार्थनगर, विकास खण्ड बांसी ग्राम पंचायत बड़हरघाट में पट्टे की भूमि पर बन रहे पंचायत भवन को लेकर किसान यूनियन अंबावक्ता के जिला अध्यक्ष यार मोहम्मद चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ो किसान यूनियन के समर्थक द्वारा तहसील बांसी में धरना प्रदर्शन किया गया। तहसील प्रशासन से नाखुश होकर किसान यूनियन के पदाधिकारी बांसी तहसील गेट के सामने एन.एच. 28 को बंद कर दिया। लोगों को आने-जाने में अफरा-तफरी मच गई। बांसी कोतवाली पुलिस द्वारा मौके पर तुरंत पहुंच कर समझा-बुझाकर रास्ते को खाली करवाया। उसके बाद तहसीलदार बांसी अरुण कुमार वर्मा ऑफिस से निकल कर सीधे ग्राम पंचायत बड़हरघाट पहुंचकर बन रहे पंचायत भवन का निरीक्षण, वीडियो, एडीओ पंचायत ब्लॉक बांसी सेक्रेटरी व पुलिस फोर्स के मौजूदगी में किया। तहसील, ब्लाक व पुलिस प्रशासन के मौजूदगी में तहसीलदार बांसी द्वारा मजदूरों को आदेशित कर बन रहे पंचायत भवन की नींव को उखाड़वा कर पट्टे की जमीन खाली करवा कर मामले को शान्ति करवाया।
सिद्धार्थनगर विज्ञापन प्रभारी- अजय शुक्ला की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News