इटावा,समाजवादी पार्टी के जनसंपर्क अभियान में शामिल होने पहुँचे पूर्व केबिनेट मंत्री दद्दू प्रसाद ने कहा कि बसपा पहले दलितों और मजलूमो के लिये काम करने वाली पार्टी थी लेकिन बसपा के महासचिव सतीश मिश्रा ने जालिमो से समझौता कर लिया है और हाथी को जंजीरों से जकड़ लिया इसी लिये दलितों और मजलूमो के लिये लड़ने वाले लोगो ने हाथी का साथ छोड़ साइकिल पर सवारी कर ली है।
दद्दू प्रसाद ने कहा कि प्रदेश के गरीब, मजदूर, दलित बड़ी आस के साथ अखिलेश जी की तरफ देख रहे है। सपा के जनसंपर्क अभियान के तहत भरथना विधानसभा के बकेबर इलाके में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए दद्दू प्रसाद ने कहा कि प्रदेश के हर तरफ बेरोजगारी और महंगाई है लेकिन कोई इस तरफ ध्यान नही दे रहा सिर्फ अखिलेश यादव है जो गरीबो और दलितों का भला कर सकते है। जनसंपर्क सभा के दौरान जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया, चंदन सिंह बघेल, युवा सपा नेता भूपेंद्र दिवाकर समेत पार्टी के कई नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जिला प्रभारी इटावा-विवेक कुमार की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News