हर वर्ष कि तरह 250 जरुरतमंदो में वितरण किया कम्बल

महराजगंज:-ठंड के दस्तक देने से पूर्व सैनिक, समाजसेवी गरीबों के लिए हमेशा सुख दुःख में साथ रहने वाले सिसवा विधानसभा- 317 क्षेत्र के दर्जनों गांव में विधवा, गरीब, विकलांग असहाय गरीब लोगो का चयन कर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कंबल वितरण किया।वही खोंहौली सहित आसपास के आदि गांव में लगभग 250 जरूरतमंदों में कंबल वितरण किया। इस कडाके ठंड के मौसम में कम्बल पाकर लोग बहुत खुश हुए।
इस दौरान गौरीशंकर गुप्ता ने कहा कि सरकार किसानों ही नहीं बल्कि गरीबों के साथ छलने का काम कर रही है। ना तो कहीं कंबल वितरण ना ही अलाव जलाने का काम कर रही है। यही नहीं बल्कि किसानों को धान खरीद में भी काफी अनियमितता बरती जा रही है। किसान अपनी उपज को ओने पौने दामों में बिचौलियों को बेचने को मजबूर हैं। इसके साथ ही यह किसानों के खिलाफ काला कानून बनाकर किसानों के खिलाफ अन्याय करने का कार्य करना चाह रही थी, जिसपर किसानो कि एकता से आवाज उठाने पर सरकार को काले कानून वापस लेने के लिए मजबूर होना पड़ा।इस भाजपा सरकार की गलत आर्थिक नीतियों की वजह से महंगाई चरम पर है। देश को महंगाई एवं बेरोजगारी जैसी विकराल समस्या से उबारने के लिए इनके पास कोई ठोस विजन नही है।
कंबल वितरण के दौरान पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के कैप्टन मजिबुल्लाह सिद्दिकी, कैप्टन जहीर खान, सूबेदार जयराम तिवारी, सूबेदार मेजर राजकुमार गुप्ता, शकील अहमद, कैलाश गुप्ता, वी०आर0 यादव, कैप्टन चन्द्रिका गुप्ता, हवलदार गोखरन गुप्ता सहित तमाम पूर्व सैनिक लोग एवं कई सैकड़ो संख्या में जरूरतमंद लोग और समाजसेवी मौजूद रहे।

Check Also

सादगी व शांति के माहौल में मनाएं दीपावली! डीएम

🔊 Listen to this महराजगंज:-दीपावली एवं छठ पर्व को लेकर शनिवार को निचलौल थाना परिषद …