संतकबीरनगर(ब्यूरो)बखिरा थाना क्षेत्र के बेलवा जंगल चौराहे पर एक युवक बकरियों को बचाने के चक्कर मे सड़क किनारे खाई में जा गिरा जिससे युवक को काफी चोट आई है। स्थानीय लोगो ने घायल युवक को बेहोसी की हालत में बेलहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवा दिया । वहां अस्पताल बन्द होने की वजह से लोगो ने उसे बेलवासेंगर अस्पताल ले गए । मिली जानकारी के अनुसार राजेश पुत्र हरिराम निवासी पड़िया किसी काम से अपनी बाइक से मेहदावल जा रहा था जहां रुधौली दुर्गजोत मार्ग पर बेलवा जंगल मोड़ पर पहुचा ही था कि आगे बकरियां आ गयी, बकरियों को बचाने के चक्कर मे युवक बाइक लेकर खाई में जा गिरा । जिससे उसे काफी चोट आई है जिसकी वजह से वो तुरन्त ही बेहोस हो गया । स्थानीय लोगो ने 108 नम्बर एंबुलेंस पर जानकारी दी लेकिन घण्टो इंतजार करने के बाद भी गाड़ी नही आई तब जाकर लोगो ने उसे स्थानीय टेम्पू से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलहर भेज दिया,जहा सीएचसी बन्द होने के कारण लोग उसे लेकर बेलवा सेंगर चले गए जहां तत्काल इलाज चालू हो गया।
जिला प्रभारी सन्तकबीरनगर-राजकपूर गौतम की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News