बस्ती(ब्यूरो)भारत के गृहमंत्री अमित शाह, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान व यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष ने शनिवार को शहीद सत्यावन सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में सांसद महाकुंभ का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया। कड़े सुरक्षा घेरे में दोपहर 3.50 पर एन पी एन पी जी कॉलेज में बने हेलीपैड पर हेलीकाप्टर से पहुंचे तीनों वीवीआईपी सीधे स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचे। सांसद हरीश द्विवेदी ने स्वागत किया।इसके बाद गृहमंत्री ने मशाल को प्रज्वलित किया। इसे लेकर राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी पूजा भारती ने पूरे स्टेडियम का चक्कर लगाया तो तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा स्टेडियम गूंज उठा।इसके बाद मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री संग हवा में गुब्बारे छोड़ने के बाद फुटबाल को किक लगाकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। 13 नवंबर से 21 नवंबर तक चलने वाले खेल महाकुंभ में भाग लेने वाले खिलाड़ियों व युवाओं से संवाद करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि खेल को बढ़ावा देने के लिए केन्द्र सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। योगी सरकार भी बेहतर कार्य कर रही है।
बस्ती मण्डल प्रभारी
पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट