सिद्धार्थनगर(ब्यूरो) जोगिया थाना क्षेत्र के दक्षिण नौगढ बांसी एनएच मार्ग पर तनजवा मोड के करीब बांसी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बैगनार कार ने सामने से आ रहे बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया। बाइक पर सवार सभी घायल हो गये। मौके पर कोतवाल तहसीलदार सिंह अपने पुलिस टीम के साथ सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया। एक महिला की मौत हो गई। वहीं एक बच्चा सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं।मृतक महिला अंजलि 24 कोतवाली क्षेत्र के पारानानकार गांव की निवासी थी।प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक महिला अपने पडोस के युवक बाइक चालक आनंद साहनी 24 के साथ बीच में अखिलेश 18 व गोद में बेटा आर्यन 2 वर्ष को बैठा कर बांसी की तरफ जा रही थी। तभी सामने से आ रही बैगनार कार अनियंत्रित होकर बाइक से भिड गई। कार में सवार एक युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पूछताछ में उसने अपना नाम नरेंद्र कानपुर देहात का निवासी बताया है। उसने बताया कि उसके साथ चार लोगों की टीम थी। वह कानपुर से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को लाकर सिद्धार्थ नगर मे बेचने का काम करते थे। उसने बताया कि दुर्घटना के बाद बाकी साथी वहां से चलते बने। समाचार लिखे जाने तक जिला अस्पताल में मृतक के स्वजन पहुंच गये हैं। सभी का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं घायलों का उपचार चल रहा है।
बस्ती मण्डल प्रभारी
पंकज श्रीवास्तव
की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News