सन्तकबीरनगर(ब्यूरो)विकास खण्ड बेलहर कला के प्रांगड़ में आज क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने नौ सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवशीय विशाल धरना प्रदर्शन कर अपनी आवाज को बुलन्द किये तत्पश्चात एडीओ पंचायत सभाजीत यादव को नौ सूत्री मांगों का ज्ञापन दिए ।ब्लाक अध्यक्ष सत्य नारायण ने मांग किया कि सरकार हमें भी ग्राम प्रधान की तरह काम कराने का पावर दे जिससे हम लोग भी अपने-अपने ग्राम सभा मे विकास कार्य कर सके क्योंकि जनता जब हमें वोट करती है तो वह अपने प्रतिनिधि से कुछ पाने का अधिकार रखती है लेकिन हम लोग बस ब्लाक प्रमुख के पिछलग्गू बन कर रह गए है। जब कभी भी ब्लाक प्रमुख से गावँ के विकास की बात की जाती है तो वो कोई न कोई बहाना बनाकर निकल जाते है जिससे हम लोग अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है । इस लिए हमारी सरकार से मांग है कि हमे भी गावँ के विकास में भागीदारी मिले जिससे गांव का उचित विकास हो सके। जिसमे पहली माग पाँच हजार रुपए मानदेय एवं 500 सौ रुपए ब्लाक पर आने जाने का खर्च,न्याय पंचायत में एक कार्यशाला,स्वयं एवं परिवार सुरक्षा के लिए शश्त्र लाइसेंस,ब्लाक आने जाने में 10 लाख का दुर्घटना बीमा,क्षेत्र योजना समिति का निर्माण,पेंशन की व्यवस्था व 65 वर्ष की उम्र तक सेवा प्रदान करने वाले व्यक्ति को सेवा करने के पश्चात उसको व उसके परिवार को जीविकोपार्जन की व्यवस्था । इस दौरान जितेंद्र कुमार,विमल कुमार,सन्तोष कुमार यादव, दिनेश कुमार,जीत बहादुर,संजय चौधरी, महेन्द ,रमेश,मुन्नी लाल सहित तमाम बीडीसी मौजूद रहे।
जिला प्रभारी संतकबीरनगर
-राजकपूर गौतम की रिपोर्ट