सिद्धार्थनगर(ब्यूरो) भारतीय किसान यूनियन बांसी परिसर में अंबावता का अनवरत धरना आज चौथे दिन भी धरना जारी रात्रि में भोजन करते हुए जिला अध्यक्ष यार मोहम्मद चौधरी के अध्यक्षता में ब्लॉक अध्यक्ष हाजी बरकत अली बिपत पासवान तहसील अध्यक्ष राजकुमार प्रधान अनीश खान नगर अध्यक्ष बांसी इंद्रसेन रंजीत कुमार बाबूराम सुखराम आदि मौजूद रहे,इनका कहना है जब तक दुखी किसान रहेगा धरती पर तूफान रहेगा। समस्याओं का समाधान अब तक नहीं हुआ है जब तक समाधान नहीं होगा तबतक धरना जारी रहेगा ।जय जवान जय किसान।।
बस्ती मण्डल प्रभारी
पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News