किसानो को खाद न मिल पाने से परेशान होना पड़ रहा-राजेन्द्र सिंह निरजंन राजू

सरकार के दावे खोखले नजर आ रहे है-राजेन्द निरजंन

कोंच(जालौन) समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह निरजंन राजू चमर सेना ने बताया है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार दावा कर रही है कि प्रदेश में किसानों को समय पर खाद मिल रही है l लेकिन कोंच क्षेत्र में किसान खाद बीज के लिये परेशान है ऐसे समय जब किसानो को खाद बीज की बहुत ही आवश्यकता है किसानो को खाद के लिए दिन रात परेशान होना पड़ रहा है इसके बाद भी किसानो को खाद नही मिल पा रही है हालत यह है कि खाद बिक्री केंद्रो पर दलाल लोग किसानों के साथ अन्याय कर रहे है केंदो पर किसानों को न देकर खाद बिचौलियो को दी जा रही है और यह बिचौलिया यह खाद ऊंचे दामो मे बेचकर किसानो के साथ ठगी कर रहे उन्होंने कहा कि सरकार कहती है कि किसानों को खाद समय पर दी जाएगी लेकिन यह सरकार का दावा बिल्कुल उल्टा साबित हो रहा है अगर यही हालत रही तो किसान खाद बीज पाने के लिए धरना प्रदर्शन कर सकते है।

जिला प्रभारी जालौन- पवन राठौर की रिपोर्ट

Check Also

बजही में चाकू से हमला, महिला गंभीर रूप से घायल – आरोपी फरार

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज) स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार सुबह करीब 10 बजे …