सिद्धार्थनगर(ब्यूरो) भारतीय किसान यूनियन संयुक्त मोर्चा के आवाहन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि पाल अंबावता, राष्ट्रीय प्रवक्ता कपिल देव राय जी के दिशा निर्देश पर, प्रधानमंत्री भारत सरकार गृहमंत्री ,मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला दहन का कार्यक्रम 304 बांसी विधानसभा के जिगनीहवा चौराहे पर जिला अध्यक्ष यार मोहम्मद चौधरी की अध्यक्षता में होना था
प्रशासन द्वारा पुतला दहन के कार्यक्रम को रोककर भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष यार मोहम्मद चौधरी, हाजी बरकतउल्ला ब्लॉक अध्यक्ष, रंजीत कुमार रामकुमार प्रधान शिवकुमार त्रिपाठी इंसाफ अली राममिलन आदि भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों को हाउस अरेस्ट कर, पुतला दहन के कार्यक्रम को सतर्कता से इटवा सीओ, की अध्यक्षता में पूरी फोर्स के साथ बरहरघाट पहुंचकर भारतीय किसान यूनियन के नेताओं को समझा-बुझाकर पुतला दहन के कार्य को विफल किया।
विज्ञापन प्रभारी सिद्धार्थनगर अजय शुक्ला की रिपोर्ट