चौपाल लगाकर प्रतिमा आयोजकों के साथ हुई बैठक

सिद्धार्थनगर(ब्यूरो)डा0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर, श्री सुरेश चंद्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण तथा श्री अरुण चंद्र, अपर पुलिस अधीक्षक, सर्किल बांसी सिद्धार्थनगर की प्रेरणा से थाना जोगिया उदयपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सजनी में चौपाल लगाई गई, जहां पर हलका नंबर चार के सभी प्रतिमा स्थापित करने वाले आयोजकों और स्वयंसेवकगण के साथ चौपाल लगाकर मीटिंग की गई। इस चौपाल में हलका प्रभारी उप निरीक्षक श्री पवन कुमार रावत और हलके के सभी बीट पुलिस अधिकारियों तथा ग्राम चौकीदारों ने शिरकत किया। प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह ने इस बैठक में सम्मिलित सभी लोगों को विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए प्रतिमा स्थापना से लेकर विसर्जन तक बरती जाने वाली सावधानियों और शासन द्वारा निर्गत निर्देशों के संबंध में अवगत कराया तथा सौहाद्रपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील किया। इस गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे श्री अरुण चंद्र, अपर पुलिस अधीक्षक, सर्किल बांसी सिद्धार्थनगर ने विस्तार से गोष्ठी को संबोधित किया तथा त्योहार के प्रयोजन, इसकी महत्ता और विशेषता तथा नियमों के अनुपालन के प्रति सचेष्ट किया। आयोजकों को उनकी जिम्मेदारियों की याद दिलाया। इसके अतिरिक्त इस संबंध में हलका प्रभारी और बीट पुलिस अधिकारियों को समन्वय स्थापित करने तथा निरंतर प्रतिमा स्थलों का भ्रमण करने हेतु भी निर्देशित किया गया।

बस्ती मण्डल प्रभारी-पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Check Also

पति सहित पांच पर दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज 

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)परसा मलिक थाना क्षेत्र के परसा मलिक की विवाहिता ने पुलिस …