*कमता मे लगा कोविड-19 का टिका*

निचलौल। विकासखंड के ग्रामसभा कमता मे शांति पूर्वक लगा कोविड-19 का टीका। जहाँ ग्रामसभा के लोगों ने लाइन लगाकर खड़े रहे। झिमझीमाती बारिस का आनन्द लेते हुए खड़े रहे लोग। वही ग्राम सचिव जयहिंद गौतम, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वाहिद अली, व वेदप्रकाश शर्मा के देख रेख मे कोविड-19 टिका लगा। प्रधान का कहना है की काफ़ी दिनों से जिलाधिकारी को लिखित शिकायती पत्र देखर टिका का मांग किये थे।तब आज ग्रामसभा मे कोविड का टीकाकरण हो रहा। वही नेटवर्क स्लो रहने से 250 कोविंड 19 का टिका लगा पाया जबकि मैके पर लगभग हजारों ग्रामवासियो ने लाइन लगाकर खडे रहे ।

निचलौल तहसील प्रभारी – विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

मामूली बात पर दो पक्षों में मारपीट, सेना के जवान सहित चार नामजद व कुछ अज्ञात पर मुकदमा

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)बागापार टोला जनकपुर में रविवार की रात बाइक से साइड …