इटावा(ब्यूरो)प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कार्यालय पर प्रसपा जिला अधिवक्ता सभा की बैठक आयोजित की गई। प्रसपा अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष योगेश यादव उर्फ राजू एडवोकेट की अध्यक्षता में बैठक में अधिवक्ता सभा की जिला कमेटी में नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। मुख्यातिथि रघुराज सिंह शाक्य, विशिष्ट अतिथि पूर्व संसाद, कृष्णमुरारी गुप्ता प्रमुख महासचिव द्वारा पदाधिकारियों को प्रमाणपत्र वितरित किये गए। इस अवसर पर प0 रतन चौधरी, इदरीश अंसारी, के के यादव, रामनाथ यादव, एड.मोहसिन अली, विकास गुप्ता विक्की, रामप्रकाश चित्रवंशी, सीमा यादव, वैभव वर्मा समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जिला प्रभारी इटावा-विवेक कुमार की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News