निचलौल ब्लाक मे  महिलाओं के उत्पीड़न को लेकर सौंपा ज्ञापन

निचलौल(महराजगंज)भारतीय किसान संघर्ष समित के अध्यक्ष राजू गुप्ता ने खण्ड विकास अधिकारी को ज्ञापन देखर कार्यवाही का किये मांग। राजू गुप्ता का कहना है की निचलौल  ब्लाक मे केवल भ्रष्टग्राम विकास अधिकारी है सब को हटाए और ईमानदारी से कार्य  करे बीते एक सप्ताह  पहले स्वयं सहायता समूह बाली के महिलाओ और राजू गुप्ता ने लिखत अप्लीकेशन देखर जांच का मांग किये लेकिन अभी तक कोई जांच और ना ही कार्यवाही हुआ ऐसे मे आज फिर ज्ञापन देकर  जांच की मांग रहे। ब्लाक के मेन रोड पर धरना देकर रोड जाम किये लगभग घंटो पहर रोड किये हुए  लेकिन खण्ड विकास अधिकारी ज्ञापन लेने नहीं आये तभी निचलौल प्रशासन भी रोड जाम को हटाने मे लगा जिससे महिलाओ का ब्लाक मे उत्पीड़न किया जा रहा है महिलाओ को अशब्द भाषा का प्रयोग किया जा रहा है महिलाओ हार ग्रामसभा के स्वम सहायता समूह के महिलाओ का बात नहीं सुना जा रहा है इसी सम्बन्ध मे  राजकुमार भारती ग्राम विकास अधिकारी को बर्खास्त करने का ज्ञापन दिए।

निचलौल तहसील प्रभारी – विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

मनरेगा में पानी से भरी पोखरी का खुदाई कार्य दिखाया गया

🔊 Listen to this महराजगंज:- विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों में पोखरी …