*गाय का सर काट कर उसके साथ सेल्फी लेकर किया फेसबुक और व्हाट्स एप पर आपत्तिजनक पोस्ट*
महराजगंज(ब्यूरो)सिंदुरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा हरखोड़ा निवासी रमजान अली पुत्र अख्तर अली निवासी हरखोडा थाना सिंदुरिया तहसील निचलौल जनपद महाराजगंज स्वयं तो विदेश में बैठा हुआ है किंतु सोशल मीडिया के फेसबुक और व्हाट्सएप प्लेटफार्म के माध्यम से हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने और सामाजिक सद्भाव को नष्ट करने के उद्देश्य से गाय के गला काटकर और सेल्फी लेकर कर दिया जो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही गांव में माहौल खराब हो गया । ज्ञात हो की यह शख्स जिस परिवार से संबंध रखता है उस परिवार का भी पुराना विवाद से नाता है 1998 में पाकिस्तान का झंडा भी इसके घर फहराया गया था और एक बार इसके गांव में भी गाय काटने को लेकर बवाल हो चुका है जिसको प्रशासन द्वारा संज्ञान में लेकर उस परिवार के खिलाफ कार्रवाई भी कर चुका है । गांव और क्षेत्र के लोगो में इस शरारती सख्स के खिलाफ काफी रोष व्याप्त है। ग्राम प्रधान कमलेश गुप्ता ने चौकी प्रभारी मिठौरा से शिकायती किया। चौकी प्रभारी मनोज यादव का कहना है कि मामले को संज्ञान जांच की जारी है। जांच उपरांत आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।