निचलौल(महराजगंज)समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने निचलौल तहसील में उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन और किए मांग वही महाराजगंज जिले के उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव ने कहा की ब्लाक प्रमुख के चुनाव में गुंडागर्दी व धमका कर जीते हुए प्रमुख का जांच कराई जाए, भ्रष्टाचार बंद कराया जाए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमो को हटाया जाए वही निचलौल मे भारी मात्रा मे सपा के कार्यकर्ता रैली मे शामिल हुए दिखे तो वही निचलौल प्रशासन भी एलाट होकर अपनी टिवटी करते दिखे वही दुसरो थाने से भी प्रशासन को निचलौल तहसील पर डिवटी लगाई गयी ताकि किसी तरह से कोई तोड़ फोड़ ना हो सपा कार्यकर्ताओ ने गरीबो के फसल नुकसान पर मुवाजा की मांग किये, बढ़ती महगाई पर रोक लगाने का मांग किये पेट्रोल , डीजल का रेट काम किया जाय कार्यकर्त्ता सतीश यादव, बिट्टू यादव, संजय, धर्मेंद्र, इत्यादि।
निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News