*मायके गयी पत्नी के परिजनों ने 3.5 लाख के जेवर हड़पे,अपनी ही बेटी के साथ की अमानत में खयानत*
*दामाद ने अपने सास,ससुर व साले के खिलाफ लिखित शिकायत एसएसपी महोदय से की है व सख्त कार्यवाही करने की मांग की है*
इटावा(ब्यूरो) थाना पछायागांव अन्तर्गत ग्राम सरायताल निवासी अरुण कुमार पुत्र मित्रप्रकाश ने एसएसपी इटावा को लिखित शिकायत देकर अपने ही सास ससुर,व साले के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
पीड़ित का कहना है कि उसके सास ससुर ने योजना बध्द तरीके से उसके घर के पुस्तैनी जेवर हड़प लिए हैं जिसकी कीमत तकरीबन 3 लाख 50 हजार रुपये है,पहले तो शादी आयोजन में जाने के बहाने मेरी पत्नी को जेवर ले जाने का दवाब दिया और वाद में जब मैं विदा कराने गया तो ये कहकर जेवर नही दिया कि अभी अंधेरा हो गया है, रात विरात सफर के दौरान जेवर ले जाना ठीक नही है।
उसके बाद से प्रार्थी व उसकी पत्नी लगातार जेवर मांग रही है किंतु पीड़ित के ससुर प्रकाश नारायण जेवर देने को तैयार नही।पीड़ित ने अपने ससुर ,सास व साले पर योजनाबद्ध तरीके से जेवर हड़पने व अमानत में खयानत करने का आरोप लगाते हुए लिखित तहरीर देकर जिले के एसएसपी महोदय से सख्त कार्यवाही की मांग की है।
जिला प्रभारी इटावा-विकेक दुबे की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News