पुरन्दर पुर रेलवे स्टेशन पर बने अंडरपास को लेकर पूर्व प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य, गौतम शर्मा ने एक बार फिर उठाई आवाज

पुरंदरपुर(महराजगंज)समाज सेवी, पूर्व प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य गौतम शर्मा जी के नेतृत्व मे  आज दिनाँक 09/07/2021 को पुरन्दर पुर रेलवे स्टेशन के उत्तरी छोर पर बने अंडरपास को लेकर एक बार फिर से उठाया गया आवाज, माननीय मुख्यमंत्री उतर प्रदेश, उपमुख्यमंत्री, जिलाधिकारी महराजगंज, उप जिलाधिकारी फरेन्दा व मंडल प्रबंधक पूर्वोत्तर लखनऊ, महा प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर, स्टेशन अधीक्षक लक्ष्मी पुर को सौपा ज्ञापन, और शासन प्रशासन को दी चेतावनी, गौतम शर्मा ने कहा यदि 60 दिन के अंदर इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो, क्षेत्र की जनता अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होगी, जिसका जिम्मेदार प्रशासन खुद होगा,
उनका कहना है कि, क्षेत्र के कुछ वर्तमान सरकार के सम्मानित बड़े नेतागण हम गरीब जनता को झूठा सपना दिखाकर अपने वोट बैंक के लिए अंधेरे मे डालने का काम किए है, माननीय जी के सभा मे उन्हीं के मुखारविन्दो से हम सभी लोगों ने सुना है कि पुरन्दर पुर रेलवे स्टेशन पर ओवर ब्रिज पास हो गया है, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है,सरकार द्वारा ना कोई भी शासनादेश नही जारी हुआ।
गौतम शर्मा ने कहा मैं पूछता हू, आखिर  क्यूँ, सरकार इस क्षेत्र की जनता को झूठा आश्वासन देकर मुर्ख बनाने का कार्य कर रही है !इस ज्ञापन के माध्यम से हम सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए, बताना चाहते है, कि सरकार जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करें, अन्यथा हम क्षेत्र वा ग्रामवासी आंदोलन करने पर बाध्य होंगे, जिसका जिम्मेदार प्रशासन खुद होगा।
इस दौरान समाज सेवी गौतम शर्मा, प्रदेश सचिव लोक सपा उत्तर प्रदेश, बलराम गौड़ रमा इलेक्ट्रोनिक इंस्टिट्यूट रानीपुर, पूर्व प्रधान प्रत्याशी सिकंदर चौधरी, पूर्व प्रधान प्रत्याशी अमरनाथ, पूर्व प्रधान प्रत्याशी कृष्ण कुमार चौधरी, मुo बैतुल्ला अंसारी, मुo अलामुद्दिन, राम जतन विश्वकर्मा ब्लॉक अध्यक्ष पूर्वांचल राज्य बनाओ दल सोनू कुमार, परमेश्वर शर्मा,
ग्राम प्रधान रमाकांत  आदि लोग मौजूद रहे!

 तहसील प्रभारी फरेंदा- सतीश कुमार चौरसिया की रिपोर्ट

Check Also

आरबीएस के टीम के सदस्य कर रहे ओपीडी

🔊 Listen to this महराजगंज:-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में आरबीएसके टीम द्वारा विद्यालय व आंगनबाड़ी …