महराजगंज(ब्यूरो) मानवाधिकार सुरक्षा संगठन जिला अस्तरी मीटिंग निचलौल में स्थित राजेन्द्र प्रसाद तारा चन्द्र महाविद्यालय में किया गया मीटिंग में कई मुद्दों में चर्चा भी किया गया जिलाध्यक्ष तबारक अली ने जनपद महराजगंज के समस्त पदाधिकारी को अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन का क्या मुख्य उद्देश्य है यही भी बताया और कहा कि आप सभी लोग क़ानून के दायरे में रह कर कोई भी काम करेंगे । वही पंकज मणि त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि आप सभी पदाधिकारि एक साथ रहेंगे तभी संगठन में मजबूत होंगी और समाज मे हो रहें बुराईयों को दूर किया जायेगा ।अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के पदाधिकारी कहीं भी कोई मामला देखते हैं तो जैसे समाज में हो रहे अत्याचार महिलाओं के साथ शोषण रिश्वतखोरी महिला उत्पीड़न तुरंत एक्शन लेते हैं और प्रशासन से कार्यवाही करने की मांग करते हैं देखा जाए तो अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार के सुरक्षा संगठन जनपद महराजगंज के जिलाध्यक्ष तबारक अली बहुत सक्रिय और ईमानदार व्यक्ति हैं किसी भी तरह का कोई भी मामला इनके संगठन के संज्ञान में आता है तो यह तुरंत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक वह किसी भी विभाग के अधिकारियों के पास तुरंत फोन करके कार्यवाही की मांग करते हैं और इनकी बातों को पुनः मानकर कार्यवाही का करने का आदेश जारी कर दिया जाता है और कार्यवाही भी किया जाता है जनपद महाराजगंज में काफी लोग जुड़े हुए हैं जो सभी लोगो की मदद के लिए हमेशा सक्रिय और ईमानदारी से काम करे
मीटिंग में जिला अस्तर के और नौतनवां , फरेन्दा , निचलौल , धानी, बृजमनगंज, पनियरा ,घुघुली, सिसवाँ,पड़तावल , ब्लाक व तहसील अध्यक्ष व समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
कुछ पदाधिकारी मीटिंग में उपस्थित नही रहे जिला अध्यक्ष तबारक अली ने हेड ऑफिस दिल्ली लेटर पैड पे लिखकर भेज दिया कि इन लोगो को संगठन से बाहर करना हैं ।
जिला प्रभारी महराजगंज-सतेंद्र प्रताप यादव की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News