चौक(महराजगंज)कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा बागापार टोला बरईठवा निवासी सुरेश का चार वर्षीय पुत्र प्रदीप बीते बुधवार को शाम अपने पिता के साथ गांव में ही एक व्यक्ति के घर मुण्डन संस्कार में भोजन करने के लिए गया हुआ था प्रदीप को घर नही पहुचने पर पर परिजन किसी अनहोनी होने की आशंका को देखते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर उसे ढूढने की गुहार लगाई थी लेकिन दो दिन बाद भी कोतवाली पुलिस ने बच्चे का सुराग नही लगा सकी जिससे लोगो मे पुलिस के प्रति विश्वास खत्म होता दिख रहा है पुलिस की इस घोर लापरवाही से प्रदीप के परिजनों सहित गांव के लोगो मे उसके साथ किसी अनहोनी का भय सता रहा है प्रदीप की माँ माया ने बताया कि पुलिस मेरे बेटे को शीघ्र ही ढूढ कर ला दे। यह कह माया देवी पुत्र वियोग में बेहोश होकर जमीन पर गिर गयी। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
चौक से संवाददाता-रईश आलम की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News