महराजगंज(ब्यूरो):- चौक थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा बेलभरिया मे राजस्व लेखपाल ने वरासत के जरिए दूसरे के नाम कर दी जमीन। ग्राम सभा बेलभरीया निवासी पीड़ित खेदू पटेल का आरोप है कि अभी वह जिंदा है।और मेरी करीब 80 डिशमिल पैतृक जमीन है जो गांव के ही खेदु मालविय के पुत्रों के नाम चढ़ा दिया गया हैं। उन्होंने ने कंप्यूटर से खतौनी की नकल निकलवाई तो उनके होश उड़ गए। इस जमीन को हल्का लेखपाल अजीत कुमार पटेल ने वरासत के जरिए गांव के ही निवासी मृतक खेदू मालवीय के पुत्रों के नाम दर्ज कर दिया है। आपको बता दे कि हल्का लेखपाल अजीत पटेल के ऐसे कई कारनामे है। जैसे अवैध कब्जे को एक तरफा फर्जी रिपोर्ट लगाकर दूसरे पक्ष के अवैध कब्जा को बरकरार रखना और पिता की संपत्ति को चार भाइयों में से सिर्फ तीन बेटों के नाम वरासत करना और इनके कार्यकाल में सबसे ज्यादा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा दिलाना।वही हल्का लेखपाल को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने की वजह से किसी ना किसी काले कारनामे को लेकर के हमेशा सुर्खियों में रहते हैं । फिर भी लेखपाल साहब एक ही जगह काफी दिन से बने रहे।
*जिला प्रभारी महराजगंज*
*सत्येंद्र प्रताप यादव*
Star Public News Online Latest News