Breaking News

20 ग्राम पंचायतों का नही होगा शपथ ग्रहण

फरेंदा(महराजगंज)- फरेंदा क्षेत्र के 20 ग्राम प्रधानों का नहीं होगा शपथ ग्रहण यह सूचना फरेन्दा एडीओं पंचायत मनराज प्रसाद ने दिया फरेंदा ब्लॉक अंतर्गत कुल 71 ग्राम प्रधान चुने गये हैं जिनमें से 51 का शपथ ग्रहण 25 व 26 मई को हुआ और बाकी 20 गांव के प्रधानों का शपथ ग्रहण नहीं हुआ।उन्होंने यह भी बताया कि जब तक उक्त ग्राम सभाओं में सदस्यों का चुनाव कराकर दो तिहाई बहुमत नहीं हो जायेगा तब तक छुटे हुए प्रधानों का शपथ ग्रहण नहीं होगा ।
जिस गाँव के ग्राम प्रधान का शपथ ग्रहण नहीं हुआ वह इस प्रकार है सोनबरसा, रामनगर, पिपराबारी, बरातगाणा, गोपलापुर तप्पा सुम्हाखोर, मुजेहना, मधवापुर,कम्हरिया खुर्द,जंगल जोगियाबारी, परसाबेनी, बैकुण्ठपुर, हरमंदिर खुर्द, डडवार बुजुर्ग , निरनाम पश्चिमी, झामट, बड़हरा कन्हई, सिसवनिया बुजुर्ग, कैथवलिया सर्वजीत, गढ़वा आदि है
शासन के निर्देशानुसार चुनाव तिथि मिलने के बाद चुनाव कराया जाएगा तब ग्राम प्रधानों का शपथ होगा।

फरेन्दा तहसील प्रभारी – सतीश कुमार चौरसिया

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …