फरेंदा(महराजगंज) प्रभारी मंत्री उपेन्द्र तिवारी द्वारा जिलाधिकारी डा उज्जवल कुमार व एस पी प्रदीप गुप्ता की मौजूदगी में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेन्दा (बनकटी) का निरीक्षण किया गया।
जिसमे कोरोना महामारी के बीच उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अस्पतालों में दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं एवं मुफ्त राशन वितरण की हकीकत जानने के लिए आज महराजगंज जनपद के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश सरकार के खेल युवा कल्याण एवं पंचायती राज विभाग राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी ने जनपद का दौरा कर सरकार की योजनाओं का जायजा लिया और सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आपको बता दें कि महराजगंज जनपद में पहुंचे प्रभारी मंत्री आज एक्शन में दिखे और सबसे पहले फरेंदा कस्बे के बनकटी स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने डॉक्टरों वह मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता, मरीजों की चिकित्सा सुविधाओं सहित बच्चों की डिलीवरी की व्यवस्थाओं एवं पिछले दिनों भर्ती हुए डिलीवरी के
मरीजों के परिजनों से फोन पर बात कर अस्पताल की सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने मुफ्त राशन वितरण की हकीकत जानने के लिए फरेंदा तहसील क्षेत्र के एक गांव पिपरा बिशंभरपुर अचानक जा पहुंचे और ग्रामीणों को वितरित की जा रही राशन की दुकान की जांच की और ग्रामीणों से राशन वितरण की जानकारी ली। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने राशन वितरण में लापरवाही पाए जाने पर अधिकारियों से लापरवाही कर रहे कोटेदारों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार कोरोना संक्रमण के कठिन दौर में प्रदेश की जनता की सेवा में पूरी तरह तत्पर है प्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं सहित पूरे प्रदेश के सभी अस्पतालों में दवा व ऑक्सीजन की पूरी उपलब्धता है। गरीबों को मुफ्त राशन वितरित किया जा रहा है। संक्रमण के इस कठिन दौर में सरकार की योजनाएं आम लोगों तक पहुंचे इसके लिए प्रदेश की सरकार, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी पूरी तत्परता से लगे हुए हैं। इस मौके पर जिलाधिकारी डा उज्जवल कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता, सीएमओ एके श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल, एडीएम कुंज बिहारी अग्रवाल, एसडीएम फरेंदा राजेश जायसवाल, सीओ सुनील दत्त दुबे, फरेंदा कोतवाल गिरजेश उपाध्याय अधीक्षक डॉक्टर अंग्रेश सिंह सहित जिले के तमाम आलाधिकारी मौजूद रहे!
फरेंदा तहसील प्रभारी- सतीश कुमार चौरसिया
Star Public News Online Latest News