*ए आई एम आई एम ने एस डी एम को दिया ज्ञापन*
*कोंच(जालौन)* रविवार को पत्रकार उत्पीड़न और फर्जी दर्ज हो रहे मुकदमो को लेकर अब ए आई एम आई एम भी गुस्से में आ गया और यूथ जिला अध्यक्ष इमरान रजा कुरैशी की अगुवाई में महामहिम राज्यपाल के नाम सम्बोधित ज्ञापन एस ड़ी एम अशोक कुमार वर्मा को सौंपा इस ज्ञापन में कहा गया है कि जनपद जालौन ही नही पूरे प्रदेश में इस समय पत्रकारों पर फर्जी मुकदमो लगाने का शिलशिला शुरू हो गया है पुलिस कर्मियों द्वारा शिथिल रवैया भ्रष्टाचार उत्पीड़न आदि की वास्तविक खबरे प्रका शित करने पर उनके खिलाफ कई फर्जी मुकदमें लिखे जा रहे है इससे लगता है कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है इस पर ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन कड़ी निंदा करती है और पत्रकारों पर लगे फर्जी मुकदमो को बापस लेने की मांग करती है और पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कर दोषी जनो के खिलाफ कार्यवाही की मांग करती है इस दौरान इमरान रजा कुरेशी सज्जीत कुमार जाटव उवेश मसूदी शाहिद मसूदी अजमेरी खान ददवल कुशवाहा चोधरी बाहिद कुरेशी चिराग हुसैन अनीस अहमद फरहाद खान सहित कई लोग मौजूद रहे।
जिला प्राभरी जालौन- पवन कुमार राठौर की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News