*अज्ञात कारणों से लगी आग समय रहते लोगों ने पाया काबू*

(लगभग पांच एकड़ फसल जलकर राख)

सिंदुरिया(महराजगंज) सिंदुरिया थाना क्षेत्र के स्थानीय ग्राम सभा के पश्चिमी सिवान में शनिवार को दोपहर 2:00 बजे अज्ञात कारणों से लगी आग से किसान नंदकुमार पुत्र राधेश्याम, राजेश पुत्र मंगरु,जनार्दन,संतोष व अशोक पुत्र तपेशर, राजदेव पुत्र सरजू,भरत पुत्र गोपीचंद, चन्द्रिका पुत्र रामजस और सरोज पत्नी अंगद आदि का लगभग तीन एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।आग लगने की खबर सुनकर लोगों में अफरा तफरी मच गयी।सभी लोग आग बुझाने का प्रयास करने लगे और काफी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह से लोगों ने काबू पाया।सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुची तब तक आग पर लोगो ने काबू पा लिया था।वही मौके पर पहुंचे सिंदुरिया थाना अध्यक्ष जय शंकर मिश्र ने भीड़ को हटाया। सूचना मिलते ही सदर विधायक जयमंगला कनौजिया ने थाना अध्यक्ष से को आदेश दिया कि जो फसल अभी नही कटी हैं उसे कम्बाइन की ब्यवस्था करे जल्द कटवाने का कष्ट करें एवं
हल्का लेखपाल को बुलवा करे मुयना कराए जिससे किसानों का मदद किया जा सके।

ब्लॉक प्रभारी मिठौरा-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

निजी अस्पतालों की ओर धकेली जा रहीं गर्भवती महिलाएँ

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निचलौल में गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पताल में …