सतीश निगम ने बालीबाल प्रतियोगिता का किया उद्घाटन

ठूठीबारी(महराजगंज):- श्री हीरालाल देवी प्रसाद स्मारक इण्डो नेपाल बालीबॉल प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी सतीश निगम ने फीता काटकर उद्घाटन किया व पाली (नेपाल ) व बरगदवा (भारत) के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।यह टूर्नामेंट चार दिवसीय चलेगा इसमें भारत व नेपाल की कुल 32 टीमें भाग ले रही हैं। इसके अध्यक्ष सद्दाम अंसारी व उपाध्यक्ष समशाद व सदस्य आशीष व दीपक मद्धेशिया हैं।कमेन्ट्री की जिम्मेदारी महेन्द्र गुप्ता जी ने सम्भाला युवा समाजसेवी सतीश निगम ने कहा कि ऐसे आयोजन हमेशा होते रहने चाहिए जिससे शारिरीक व सांस्कृतिक रूप से मजबूती मिलती है व भारत व नेपाल के रिश्तों में मधुरता बढ़ती है।इस अवसर पर मनीष गुप्ता , अरूण , गोलू, दीपक , विकास सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

ठूठीबारी सवांददाता-महेश रौनियार की रिपोर्ट

Check Also

अनुसूचित जाति की महिला की जमीन धोखाधड़ी से बेची फर्जी दस्तावेज से बैनामा, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप

🔊 Listen to this महाराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र चौक बाजार निवासी सूरज कुमार सिंह (बहेलिया) …