रात में दो लोग गायों को ले जाते हुये बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा

*बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को बुलाकर दोनो को हवाले किया*

*कोंच(जालौन)* बीती रात नगर में केलिया रोड पर दो अज्ञात लोग गायो को काटने के उद्देश्य से ले जा रहे थे जिसकी सूचना बजरंग दल के नगर सह गो रक्षा प्रमुख अमित वेद ने बजरंग दल के नगर संयोजक आकाश उदैनिया और उनकी टीम को दे दी कार्य कर्ताओं के साथ पहुंचे और कारण पूंछा और स्थानीय पुलिस को सूचना दी जिसमे मौके पर दरोगा चेतराम बुन्देला व नरेंद सिंह ने एक व्यक्ति को पकड़ लाये ओर एक मौके से भाग गया जिसकी सूचना बजरंग दल के नगर सह गो रक्षा प्रमुख अमित बेद के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई सूचना मिलते ही हमारे बजरंग दल के भाइयो के सहयोग से गो द्रोही को पकड़ कर कोंच कोतवाली के हवा लात में भेज दिया है उसके गो माता को सकुशल नगर पालिका परिषद के अस्थाई गो शाला में भेज दिया गया है फिलहाल बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की सक्रियता और सजगता से बेजुवान गाये काल के गाल में जाने से बच गई है और नगर में इस अच्छे काम की सब जगहों पर सराहना की जाने लगी है।

जिला संवाददाता जालौन-पवन कुमार राठौर की रिपोर्ट

 

Check Also

अनुसूचित जाति की महिला की जमीन धोखाधड़ी से बेची फर्जी दस्तावेज से बैनामा, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप

🔊 Listen to this महाराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र चौक बाजार निवासी सूरज कुमार सिंह (बहेलिया) …