अपमिश्रित शराब,रैपर,बार कोड व शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार
कुशीनगर। जनपद में आगामी पंचायत चुनाव एवं त्यौहारों के दृष्टिगत से अवैध शराब बिक्री,परिवहन व निष्कर्षण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के कड़ी में थाना विशुनपुरा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर उक्त थाना क्षेत्र के ग्राम गोविन्द पट्टी के एक मकान में अपमिश्रित स्प्रिट से अवैध शराब बनाकर उत्तर प्रदेश व बिहार में बिक्री हेतु तैयार की जा रही थी जिसकी सुचना पर विशुनपुरा पुलिस ने दबिश दिउ इस दौरान मौके से दो अभियुक्तों 1. रतन चौधऱी पुत्र स्व0 राम पलट निवासी बड़गो थाना धनघटा जनपद संतकबीर नगर 2. गौरव सिंह उर्फ मन्नू सिंह पुत्र श्यामजी सिंह निवासी चकिया थाना रामकोला जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से 3 अदद गत्ते में कुल 3 बण्डल रैपर लगभग सात हजार, 6 बण्डल ढक्कन लगभग नौ हजार,1 बण्डल बार कोड लगभग पाँच हजार 20 ली0 की 20 अदद प्लास्टिक की पिपिया जिसमें 400 ली0 अपमिश्रित शराब ,14 अदद शीशी 200 एम एल की बण्टी बबली शराब,114 अदद खाली शीशी प्लास्टिक 200 एम एल की प्लास्टिक के एक पैकेट में 500 ग्राम नौशादर व जामा तलाशी का एक हजार पचास रूपया (600 व 450 रूपया) ,दो अदद मोबाइल तथा शराब के परिवहन हेतु लाये जाने वाली एक अदद गाड़ी सिफ्ट डिजायर गाड़ी नं0 यूपी 78 बी क्यूं 0350, दो अदद मोटर साइकिल तथा दो अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 4 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियुक्तों के विरै मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।