*भव्य कलश यात्रा के साथ 108 महायज्ञ का हुआ शुभारम्भ*

• भव्य कलश यात्रा में देवी गीतों पे झूमे श्रद्धालु

ठूठीबारी महराजगंज :- ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र सड़कहवा डीह राजा के मंदिर परिसर में दिन रविवार श्री श्री 108 श्री रुद्र महायज्ञ के साथ भव्य कलश यात्रा रामलीला का आयोजन किया गया । वही कलाकारों ने भगवान शिव का झांकी निकाल कर सभी को देवी गीतों पर भक्तमय कर दिया । जिसमे यज्ञाचार्य पण्डित मनीष पांडेय रहे । जिसमें कलश यात्रा में लगभग 501 कन्याओ ने माथे पर कलश लेकर गांव गांव में भ्रमण किया । जिसमें महिलाओं ने देवी गीत गाकर पूरा माहौल को भक्तमय कर दिया । जिसमे कलश यात्रा महायज्ञ का शुभारम्भ 14 मार्च से लेकर 21 मार्च दिन रविवार को पूर्णाहूती की जाएगी । जिसमें अध्यक्ष पूनम किन्नर , प्रेम सागर , नीलेश कसौधन , हृदेश , कृष्ण मोहन चौधरी , विपिन शाहनी , सुनील चौधरी , नीरज मधेशिया , यज्ञ सेवा समिति व ग्रामीण के लोग मौजूद रहे ।

संवददाता। माहेश रौनियार की रिपोर्ट

Check Also

महिला के मौत पर सीएमओ ने लेबर रूम का किया निरीक्षण! अधीक्षक को लगाई फटकार 

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सीएमओ ने किया निरीक्षण। इस दौरान सीएचसी …