*सरकारी बस की ठोकर से स्कूली छात्रा घायल*

मिठौरा,महराजगंज ।
निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरोहिया निवासी बृजराज की 14 वर्षीय पुत्री शिब्बू स्कूल से घर साइकिल से लौट रही थी। खरचौली मोड़ के समीप निचलौल से आ रही रोडवेज की बस ने शनिवार 2.30 बजे छात्रा को ठोकर मार दिया और बस को ड्राइवर लेकर मिठौरा पुलिस चौकी में लाकर खड़ा कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन छात्रा को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदौर ले गए। जहां इलाज के बाद छात्रा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
चौकी प्रभारी मिठौरा दुर्गेश कुमार वैश्य ने कहा कि घटना के बाद बस मिठौरा चौकी पर ड्राइवर ने लाया, जिसे निचलौल भेज दिया गया।

Check Also

मनरेगा में पानी से भरी पोखरी का खुदाई कार्य दिखाया गया

🔊 Listen to this महराजगंज:- विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों में पोखरी …