Breaking News

*होप एन्ड हेल्प वेलफेयर सोसायटी ने गरीबो असहायों में किया कम्बल वितरण*

महराजगंज | ठूठीबारि में होप एन्ड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित ठूठीबारी विकास मंच नि:स्वार्थ समाजिक संस्था के तत्वावधान में कुल 401 गरीब असहायों को निःशुल्क कम्बल वितरण कर सहारा बना । जिनमे कार्यक्रम के मुख्यातिथि स्माइल रोटी बैंक के आजाद पांडेय को होप एन्ड वेलफेयर के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष रौनियार ने स्मृति चिन्ह भेट करा कर सम्मानित किया । कार्यक्रम के मुख्यतिथि आजाद पांडेय ने बताया कि संस्था के द्वारा कम्बल वितरण कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय कार्य है जो हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी संस्था द्वारा कम्बल वितरण कार्यक्रम सफल रहा । जिससे गरीबो व असहायों को निःशुल्क कम्बल पाते ही चहरे पर खुशी की लहर दिखने लगी । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि विष्णु प्रभाकर , अमित अंजन भजन गायक, पंकज तिवारी पहल फाउंडेशन , नीतीश श्रीवास्तव उम्मीद फाउंडेशन , होप एन्ड वेलफेयर के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष रौनियार , सदस्य नवरत्न निगम ,मुकेश निगम ,ओमकार वर्मा , दीपू निगम , प्रखर सिंह , विशाल श्रीवास्तव, अमित निगम , अश्वनी ,इनटू सिंह , शिवधाम इटहिया के उपाध्यक्ष जितेंद पांडेय , भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी आकाश कश्यप , सुनील चौधरी, मौजूद रहे ।

संवददाता। महेश रौनियार की रिपोर्ट
ठूठीबारी

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …