
महराजगंज/फरेन्दा- फरेन्दा तहसील के बृजमनगंज ब्लॉक में फरेन्दा विधायक बजरंग बहादुर सिंह जी द्वारा आयोजित किसान सम्मान मेला का आयोजन किया तथा किसान संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में किसान भाई/बहनों को संबोधित किया।बृजमनगंज ब्लॉक में किसानों का हाल पता जाना एवं उनसे बात चीत किए! भारतरत्न आदरणीय श्री अटलविहारी बाजपेयी जी के जयन्ती सुशासन दिवस के अवसर पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के अन्नदाता करोङो किसान भाईयो से सीधा संवाद कर 9 करोङ किसानो को 18 हजार करोङ रूपये की PM किसान सम्मान निधि को जारी किया है!
संवाददाता- सतीश कुमार चौरसिया
Star Public News Online Latest News