ठूठीबारी(महराजगंज):- मंगलवार को अपने तय कार्यक्रम के अंतर्गत मंडलायुक्त जयंत नार्लीकर और जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार ने ठूठीबारी के झरही नदी से लेकर भारत नेपाल सीमा तक बन रहे निर्माणाधीन 850 मीटर बाई पास रोड का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बाई पास के कार्य प्रगति को देखकर काफी असंतुष्ट दिखे। जिसको लेकर उन्होंने संबंधित अधिकारियों व मातहतों को कड़ी फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द निर्माण कार्य को पूरा करने संबंधी निर्देश देते हुए, किसी भी प्रकार का झूठा आश्वाशन से परहेज़ करने और सुधर जाने की नसीहत दी।
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त जयंत नार्लीकर ने लोक निर्माण विभाग गोरखपुर के मुख्य अभियंता एसपी सिंह से बाईपास रोड के धीमी कार्य प्रगति पर सवाल जवाब किया तो उन्होंने कोरोना महामारी व बारिश का बहाना बनाकर बात को दरकिनार करने की कोशिश करते हुए नजर आए। जिस पर मंडलायुक्त ने कड़े शब्दों में बरसात के बाद निर्माणकार्य में हुई प्रगति के बारे में पूछा तो उनको कोई जवाब नहीं सूझा। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्माणाधीन बाई पास रोड का काम जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। उक्त निरीक्षण के दौरान होप एन्ड हेल्प वेलफेयर सोसाइटी द्वारा ओवर टैंक से दुषित पानी, गांव में आरओ प्लांट की व्यवस्था ,व ग्रामसभा में सफाईकर्मी की कमी से संबंधित एक ज्ञापन भी दिया गया।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल, एसडीएम निचलौल राम सजीवन मौर्य, अधिशासी अभियन्ता सचिन कुमार, क्षेत्राधिकारी देवेन्द्र कुमार सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी मौजूद।
ठूठीबारी संवददाता -महेश रौनियर की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News