*कोंच(जालौन)* नवरात्रि को लेकर नगर मे देवी भक्तो द्वारा माँ की प्रतिमाये स्थापित कर पूरे विधि विधान के साथ पूजा पाठ और भजन कीर्तन किये जा रहे है यहां पटेल नगर मे माँ दुर्गा सिंह वाहिनी की प्रतिमा कल्लन यादव के घर मे बिराजी है और देवी भक्त पंडा राघवेंद्र यादव , कार्तिक अग्रवाल ,अमन यादव, आयुष यादव ,ओमकार यादव ,लक्ष्य यादव ,ऋषभ यादव ,नैतिक यादव ,ऋषि यादव संकेत यादव डुग्गु यादव कृष्णा राठौर , अक्षय राठौर ,आदि बड़े श्रद्धा भाव और पूरी आस्था लगन के साथ माँ की सेवा कर पुण्य का कार्य कर माँ को खुश करने मे लगे हुए है सुबह शाम माँ की आरती पूजा पाठ और प्रसाद वितरण किया जा रहा है पूरे मुहल्ला मे भक्ति रस की गंगा बह रही है ।
*जिला सवांददाता- पवन कुमार राठौर की रिपोर्ट*