करंट की चपेट में आने से हनुमान बन्दर की मौत

नम आंखों से ग्रामीणों ने निकला सव यात्रा

चौक(महराजगंज)एक छत से दूसरे छत पर कूदते समय एक हनुमान बन्दर का करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दिया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बन्दर के शव का पंचनामा भरकर ग्रामीणों को सौप दिया। ग्रामीणों ने बन्दर के शव को हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार कर दिया। जानकरी के अनुसार चौक थानाक्षेत्र के ग्राम सभा हरपुर खुर्द में एक सप्ताह पहले हनुमान बन्दरो का एक झुंड आया। गांव में बन्दर इधर उधर6 उछल कूद कर रहे थे। सोमवार को दोपहर एक बंदर मनोज के छत से रामआसरे के छत पर कूद रहा था।कि बीच से ग्यारह हजार वोल्टेज का तार गुजरा हुआ। एक बंदर करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गयी। किसी ने वन विभाग को इसकी सूचना दिया। सूचना पा मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची। वन विभाग ने शव का पंचनामा कर शव को ग्रामीणों को सौप दिया। वन विभाग की टीम की मौजूदगी में ग्रामीणों ने हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार नम आंखों से बन्दर का शव यात्रा निकाला। औऱ गांव से पूरब काली माता मंदिर परिसर में अंतिम संस्कार कर दिया। इस दौरान ग्रामीण श्रीराम, रामसेवक, पलटू, रामकेवल, सुरेंद्र यादव, चन्द्रभान, वन विभाग से असलम, लालबहादुर यादव, संजय कुमार, अंगेश कुमार, रामलखन, जितई आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

चौक से संवाददाता-रईश आलम की रिपोर्ट

Check Also

चौकी के सामने से हो रहा चावल की तस्करी प्रशासन पस्त 

🔊 Listen to this   निचलौल(महराजगंज)भारत नेपाल सीमा पर दिन के के उजाले में तस्करी …