पनियरा(महराजगज) :-कोरोना महामारी के दौरान बिना अनुमति पनियरा क्षेत्र के ग्राम सभा देवीपुर में निषाद पार्टी के सभा का आयोजन करना और उसमें मारपीट हो जाना निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद को महंगा पड़ गया है । पनियरा पुलिस ने राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत 27 नामजद व 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने व बिना सूचना के भीड़ एकत्र करने पर धारा 269 , 270 आईपीसी व 57 आपदा प्रबंधन अधिनियम 188 आईपीसी , 323 , 504 , 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई किया है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार पनियरा पुलिस ने देवीपुर में बिना अनुमति कार्यक्रम आयोजित करने व कोविड नियमों के उल्लंघन पर संजय निषाद के अलावा नरकटहा गांव के निवासी धर्मात्मा निषाद , धर्मदेव यादव , राम आशीष यादव , अभिषेक त्रिपाठी , नौमीनाथ बेलदार , राजमणि त्रिपाठी , दिवाकर निषाद , सतीश अग्रहरि , सुभाष अग्रहरि , नौमीनाथ निषाद , गूंजा निषाद , रामदरश यादव निवासी अज्ञात , सुनील यादव निवासी रामपुर के खिलाफ केस दर्ज किया है । इस संबंध में एसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि वीडियो व फोटो के आधार पर 27 नामजद व अन्य डेढ़ सौ अज्ञात के उपर मुकदमा दर्ज किया गया है । इसमें वह भी सम्मिलित हैं जो आपस में मारपीट कर रहे थे ।
पनियरा से संवाददाता राजेश- यादव की रिपोर्ट