वन कर्मियों ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल

पनियरा(महराजगंज) गोरखपुर वन प्रभाग के बांकी रेंज पनियरा के वन कर्मियों ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को दिन में 12 बजे पन्ने पुत्र बसन्त निवासी नटवां थाना श्यायदेउरवां के घर छापा मारा जहाँ सात नग साखू का चिरान एक हाथ आरा बरामद कर अभियुक्त पन्ने पुत्र बसन्त को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।रेंजर जगदम्बा पाठक ने बताया कि लकड़ी और हाथ आरा रेंज परिसर लाया गया वहीं पकड़े गये अभियुक्त पन्ने पुत्र बसन्त को जेल भेज दिया गया ।वहीं उन्होंने यह भी कहा कि जंगल की लकड़ी किसी भी किमत पर कटने नहीं दिया जायेगा जहाँ कहीं भी कोई शिकायत मिलेगी तत्काल छापेमारी किया जायेगा और जो भी लकड़ी चोरी में संलिप्त मिलेगा उसे किसी भी हालत में बक्सा नहीं जायेगा।इस छापेमारी टीम में रेंजर जगदम्बा पाठक, फारेस्टर सत्यप्रकाश चौरसिया, फारेस्टर अजित पति त्रिपाठी, फारेस्ट गार्ड आलोक कुमार शामिल रहे ।

पनियरा संवाददाता – राजेश यादव की रिपोर्ट

Check Also

सात फेरों में आज बंधें 130 जोड़े

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)समाज कल्याण के द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिलास्तरी …