निचलौल(महराजगंज) सोनौली कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी भगवानपुर क्षेत्र के भगवानपुर टोला मदरी में पुलिस और एसएसबी के संयुक्त गस्त के दौरान एक साइकिल सवार व्यक्ति बोरे में कुछ रखकर तेजी से नेपाल के तरफ से भारत में प्रवेश करता दिखाई दिया,
जिसे रोककर टीम द्वारा जांच पड़ताल किया गया इस दौरान बोरे में रखा 120 सीसी नेपाली शराब बरामद किया गया। वहीं पुलिस टीम द्वारा शराब के साथ व्यक्ति को भगवानपुर चौकी लाया गया जहां
पुलिस के पूछताछ में शराब तस्कर ने अपना नाम सुदामा हरिजन पुत्र स्व. किशुन निवासी अहिरौली टोला मदरा थाना परसामलिक बताया। जहां पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर कोतवाली सोनौली को सुपुर्द कर दिया।
इस मौके पर चौकी प्रभारी स्वतंत्र कुमार सिंह, कांस्टेबल रामानंद यादव, प्रतीक कुमार तथा एसएसबी के जवान मौजूद रहे।
रिपोर्ट सूरज मद्धेशिया निचलौल की
Star Public News Online Latest News