ग्राम सभा से नहीं हुआ काम तो गाँव के नवजवानों ने खुद किया खड़ंजे का मरम्मत*

टीकर परसौनी(महराजगंज)मिठौरा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा परसौनी में जब ग्राम सभा से काम नहीं हुआ तो नवजवानों ने खुद काम किया मुख्य सड़क टीकर परसौनी गांधी चौराहा से होकर जो परसौनी गांव से होते हुए सिहुली परसा और वनटांगिया कंपार्ट 27,28(नर्सरी) को जाता है, टीकर परसौनी गोदाम (समिति) के सामने से गांव के लास्ट तक सड़क टूट गया है और रोड पर जलभराव और कीचड़ होगया है आने जाने में सभी लोगों को काफ़ी परेशानिया हो रही है जिस के कारण उस तरफ से लोगों का आवागमन अवरुद्ध हो गया है जिस में सबसे ज्यादा नर्सरी,27,28 सिहुली परसा, परसौनी के लोगों को काफ़ी परेशानी हो रही है क्या पता मुख्य सड़क कब बने गा जबसे बरसात का मौसम शुरू हुआ मुख्य मार्ग बिल्कुल ही बंद हो गया है। वैकल्पिक मार्ग चौराहे से नहर के रास्ते होते हुए लोगों को आना जाना पड़ रहा है जिसकी वजह से नहर वाला खड़ंजा भी कई जगह टूट चुका था फिर भी राहगीर और आस पास के गांव वाले नहर के खड़ंजे के रास्ते आने जाने के लिए मजबूर थे कई राहगीर अपनी बाइक लेकर खेत में गिर जा रहे थे जिस से कई लोगों को चोटें भी आ चुकी है। आने जाने वाले लोगों की कठिनाईयों को देखकर परसौनी गांव के कुछ नौजवान और बूढ़े लोगों ने खुद ही नहर के खड़ंजे का मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया।(3) घंटे कठिन परिश्रम किया नहर के खड़ंजे को ठीक किया नजरुद्दीन,अख्तर हुसैन,लकड़ू अली अहमद, रोहित यादव, हाडे ,ने नहर के रास्ते की मरम्मत को पूर्ण किया।आने जाने वाले राहगीर ने इन लोगों के कार्य की भरपूर सराहना की।अब लोगों को आने जाने में किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं उठानी पड़ रही है।
संवाददाता-रईश आलम की रिपोर्ट

Check Also

अनुसूचित जाति की महिला की जमीन धोखाधड़ी से बेची फर्जी दस्तावेज से बैनामा, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप

🔊 Listen to this महाराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र चौक बाजार निवासी सूरज कुमार सिंह (बहेलिया) …