दरवाजे पर खड़ी डीसीएम, चुरा ले गये चोर*

टिकर परसौनी (महराजगंज)चौक थाना  क्षेत्र के ग्राम सभा दरहटा निवासी चन्द्रशेखर के दरवाजे पर खड़ी एक डीसीएम यूपी 53 DT9809 खड़ी थी। जिसको मंगलवार की रात अज्ञात चोर चुरा ले गये। जिसकी लिखित तहरीर चौक बाजार थाने में दिया। डीसीएम मालिक चन्द्रशेखर ने बताया कि डीसीएम एक सप्ताह से मेरे दरवाजे के पास खड़ी थी। ड्राईवर चाभी हमे दे दिया था। मंगलवार की रात अज्ञात चोर ने उसे उठा ले गया। बुधवार को सुबह जब घर बाहर निकले तो डीसीएम दरवाजे पर नही था। कई जगह उसका जाँच पड़ताल किया लेकिन डीसीएम का कही पता नही चल सका। लिखित तहरीर चौक थाने में दिया। थानाध्यक्ष धनवीर सिंह ने बताया कि तहरीर मिला है। जांच किया जा रहा है।

संवाददाता – रईस आलम की रिपोर्ट

Check Also

अनुसूचित जाति की महिला की जमीन धोखाधड़ी से बेची फर्जी दस्तावेज से बैनामा, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप

🔊 Listen to this महाराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र चौक बाजार निवासी सूरज कुमार सिंह (बहेलिया) …