एस पी न्यूज(सवांददाता)*गोरखपुर मुठभेड़ में मारे गए बदमाश विपिन सिंह का आका माफिया राकेश यादव पुलिस को चकमा देकर बुधवार को कोर्ट में हाजिर हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी, उधर वह पिपराइच में हत्या की कोशिश के एक मामले में जमानत खारिज कराकर न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम की कोर्ट में पहुंच गया।*
*उसे पुलिस अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। पुलिस ने उसे रिमांड पर लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, राकेश यादव के साथी विपिन सिंह ने प्रॉपर्टी डीलर छोटू प्रजापति पर गोली चलाई थी। हमले में छोटू की जान बच गई।
*गोरखपुर के टॉप-10 बदमाश*
*कुछ दिन बाद विपिन फिर उसपर हमला करने पहुंचा। इस दौरान उसने छोटू के साथी के भाई और एक बच्चे को गोली मारकर घायल कर दिया। उसी दिन विपिन की पुलिस से मुठभेड़ हो गई थी। पुलिस की गोली से घायल विपिन की लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।*
*राकेश यादव पर दर्ज हैं 48 मुकदमे*
*इस मुकदमे में राकेश यादव को आपराधिक साजिश का आरोपित बनाया गया था। उसकी तलाश में पुलिस लगी थी। कानपुर मुठभेड़ कांड के बाद जिले की टॉप-10 बदमाशों की सूची तैयार की गई थी, उसमें भी राकेश यादव का नाम शामिल है।*
*राकेश पर गोरखपुर, संतकबीरनगर और आजमगढ़ जिले में कुल 48 मुकदमे दर्ज हैं। गोरखपुर के पीपीगंज में हत्या, डकैती, आर्म्स एक्ट, शाहपुर में गैंगेस्टर, चिलुआताल में धमकी के अलावा गुलरिहा, खजनी, पिपराइच, कोतवाली, तिवारीपुर और गोरखनाथ थाने में कई केस दर्ज हैं। इसके अलावा संतकबीरनगर के महुली और आजमगढ़ के कोतवाली थाने में भी उसपर केस दर्ज*
*जिला सवांददाता-रतन गुप्ता की रिपोर्ट*