एस पी न्यूज(सवांददाता)फोरलेन पर बस्ती के हर्रैया थाना क्षेत्र के रजौली ओझा धर्मशाला के पास मंगलवार को सड़क हादसे में डुमरियागंज सिद्धार्थनगर के खंड शिक्षा अधिकारी श्याम प्रताप सिंह बाल-बाल बच गए।अपने घर देवकाली अयोध्या से सिद्धार्थनगर के लिए कार से जा रहे थे। मंगलवार सुबह करीब दस बजे ट्रक से टकराकर गिट्टी लदा ट्रेलर अनियंत्रित होकर इनकी कार को ठोकर मारते हुए पेड़ से जा टकराई। गनीमत रहा कि छुट्टी से ड्यूटी पर लौट रहे खंड शिक्षा अधिकारी श्याम प्रताप सिंह हादसे में सुरक्षित बच गए।
झांसी से गोरखपुर जा रहे ट्रेलर के चालक व खलासी ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई। थाना प्रभारी मृत्युंजय पाठक ने बताया कि हादसे में सभी लोग सुरक्षित हैं।
जिला सवांददाता-रतन गुप्ता की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News