एस पी न्यूज(सवांददाता)यूपी के जनपद महराजगंज के कोठी भार थाना क्षेत्र सिसवा से निचलौल मार्ग दुर्गवलिया ग्राम सभा में स्थित एक पक्के मकान में गांव के ही एजूल उर्फ एनूल पुत्र मुंसरीम पुरानी रंजिश के चलते कुछ दिन पहले एक मकान में दिनदहाड़े आग लगा दिया जिससे मकान में रखें शटरिंग के समान पटरा, प्लाईवुड ,बांस , बल्ली, फावड़ा, बेलचा आदि सामान जलकर खाक हो गया। गृह स्वामी पारसनाथ शर्मा निवासी ग्राम संडा खुर्द द्वारा सूचना देकर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।
आग लगने से पक्का छत की दीवार ध्वस्त हो गया था बताया जाता है कि इस घटना को आरोपी ने पुरानी पैसे के लेनदेन के विवाद को लेकर कानून हाथ में ले लिया और ऐसे कृत्य को अंजाम दिया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपी का खोजबीन शुरू कर दिया। दो महीने से फरार चल रहे आरोपी एजूल ने सोमवार को एसआई राम शंकर चौधरी, हेड कांस्टेबल विजय प्रताप सिंह कांस्टेबल, मानिकचंद के गिरफ्त में आ गया जिसे पुलिस ने सोमवार को जेल भेजा दिया।
संवाददाता – रईस आलम की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News